विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

नोएडा में मामूली कहासुनी पर बाइक सवार ने इंजीनियर को गोली मारी

नोएडा में मामूली कहासुनी पर बाइक सवार ने इंजीनियर को गोली मारी
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रोडरेज का मामला सामने आया है। यहां मामूली कहासुनी पर बाइक पर सवार शख्स ने एक इंजीनियर को गोली मार दी।

मामला नोएडा के सेक्टर 60 का है, जहां चंद्रपाल नामक शख़्स अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तभी एक रेड लाइट पर एक बाइक इनकी बाइक के आगे आकर खड़ी हो गई। चंद्रपाल ने उन्हें आगे बढ़ने को कहा। इतने में बाइक सवार ने चंद्रपाल को गोली मार दी और मौक़े से फ़रार हो गया।

चंद्रपाल की पत्नी ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जिस अस्पताल में चंद्रपाल भर्ती हैं, उसके डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद ही उनकी हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोडरेज, नोएडा, इंजीनियर को गोली मारी, बाइक चालक ने मारी गोली, Roadrage Case, Noida, Engineer Shot At, Biker Shoots Engineer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com