विज्ञापन
Story ProgressBack

बिहार का ये गोबर की ईंट से बना इको फ्रेंडली "फ्लोटिंग हाउस" है चर्चा में, जानें कितनी लगी लागत

Eco Friendly Floating House: इस फ्लोटिंग हाउस को बिहार के आरा में बनाया गया है. यह घर ईको फ्रेंडली है. इसे कहीं भी आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है.

Read Time: 3 mins
बिहार का ये गोबर की ईंट से बना इको फ्रेंडली "फ्लोटिंग हाउस" है चर्चा में, जानें कितनी लगी लागत
इसमें गाय की गोबर से बने ईंट, फूस, मिट्टी और बांस का इस्तेमाल किया गया है.

Floating House:  बिहार के आरा के रहने वाले एक युवा इंजीनियर ने पानी के ऊपर तैरता हुआ अनोखा घर बनाकर पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल पेश कर दिया है. यह घर जलवायु परिवर्तन के हिसाब से बनाया गया है. यह फ्लोटिंग हाऊस आरा मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर महुली गंगा नदी के ऊपर निर्मल धारा में बहता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस घर को इंजीनियर प्रशांत कुमार और उनकी टीम ने बनाया है. इसका मक़सद ईको टूरिज्म को बढ़ावा देना है. इंजीनियर प्रशांत कुमार की मानें तो तकरीबन 6 लाख की लागत से इस घर का निर्माण किया गया है. जिसमें गाय की गोबर से बने ईंट, फूस, मिट्टी, चुना और बांस के बल्ले जैसे कई प्राकृतिक सामाग्रियों का इस्तेमाल किया गया है. जबकि घर के अंदर का फ्रेम लोहे से बनाया गया है.

इस फ्लोटिंग हाउस में दो कमरे हैं. इसमें एक किचन भी है, टॉयलेट के साथ-साथ आंगन भी मौजूद है. इस घर में 6-7 लोग बहुत ही आराम से रह सकते हैं.

इस फ्लोटिंग हाऊस को कहीं भी खींच कल लाया और ले जाया जा सकता है. इस घर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. कई सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंशर इस घर के साथ सेल्फी ले रहे हैं. साथ ही साथ कई लोग रील्स भी बना रहे हैं.

घर बनाने का क्या है मक़सद?

प्रशांत कुमार ने बताया कि इस घर को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. बाढ़ के दौरान लोगों को आसरा मिल जाए इसलिए फ्लोटिंग हाऊस का निर्माण किया गया है. प्रशांत ने बताया है कि टूरिज्म को बढ़ाने के मकसद से भी इसका निर्माण किया गया है. इसके संबंध में स्थानीय अधिकारियों से बातचीत हो रही है.

मौसम के हिसाब से बना है ये घर

मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखकर इस घर की बनावट की गई है. प्रशांत कुमार ने दावा किया है कि इस घर को मौसम के हिसाब से बनाया गा है. गर्मी में लोगों को यह घर ठंडा रखेगा, वहीं सर्दी में कमरा गर्म रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लालू यादव को बेटे ने पहनाया मुकुट, क्या फिर से सत्ता के सिंहासन की चाह?
बिहार का ये गोबर की ईंट से बना इको फ्रेंडली "फ्लोटिंग हाउस" है चर्चा में, जानें कितनी लगी लागत
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में किए महत्‍वपूर्ण बदलाव, राजिंदर खन्‍ना बने एडिशनल NSA
Next Article
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में किए महत्‍वपूर्ण बदलाव, राजिंदर खन्‍ना बने एडिशनल NSA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;