श्रीनगर:
कश्मीर घाटी के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, आज तड़के माछिल सेक्टर में सैनिकों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। घटनास्थल से दो एके-47 राइफलें और एक यूबीजीएल तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है।
प्रवक्ता ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों आतंकवादी पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर रहे थे या फिर पहले से ही स्थानीय तौर पर सक्रिय थे।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में राहत एवं बचाव अभियानों में सेना की भारी तैनाती के बावजूद नियंत्रण रेखा के पास तैनात सैनिक चौकस हैं। प्रवक्ता ने बताया कि माछिल सेक्टर में अभियान अब भी जारी है और आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, माछिल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, Jammu-Kashmir, Encounter In Machil, Terrorist Killed