विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2015

बारामूला जिले में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो सुरक्षाकर्मी शहीद

बारामूला जिले में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो सुरक्षाकर्मी शहीद
श्रीनगर: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके में आज दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक नागरिक घायल हो गया।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंजेर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के गोलीबारी शुरू करने पर मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और घायल हुए एक सैनिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसमें एक नागरिक घायल हुआ है।उन्होंने बताया कि जिस मकान में आतंकवादी छिपे हैं, उसे घेर लिया गया है और भीषण गोलीबारी जारी है। आतंकवादियों की संख्या कम से कम दो हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, बारामूला में मुठभेड़, कश्मीर में आतंकवादी, Encounter In Jammu-Kashmir, Encounter In Baramulla, Terrorist In Jammu-Kashmir