जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ (Srinagar Encounter) लगातार जारी है. श्रीनगर के खानयार में शुक्रवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस दौरान 2 CRPF और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. खानयार में एक या दो आतंकवादी किसी मकान में छिपे थे. सुरक्षाबलों ने इस घर को ही बम से उड़ा दिया है. जबकि, अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतनाग के शांगुस लार्नू के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ था. यहां 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी. एक आतंकी अब भी छिपकर फायरिंग कर रहा है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: A plume of smoke billows into the sky in Srinagar. Gunshots can be heard in the background as an encounter is underway between security forces and terrorists in the Khanyar area of Srinagar.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/liSbElpyZi
सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. सुरक्षाबल जैसे ही संदिग्ध इलाके की तरफ पहुंचा वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे में 3 एनकाउंटर हुए. तीनों ही एनकाउंटर की लोकेशन पर जम्मू-कश्मीर पुलिस भी पहुंच गई है. तीनों जगह सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है.
सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़
दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. शुक्रवार शाम से घाटी में यह दूसरी मुठभेड़ और तीसरी आतंकवादी घटना है. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. कभी सेना के जवानों तो कभी प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं. वहीं सुरक्षाबल भी आतंकियों के सफाए के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आतंकी अक्सर ही घुसपैठ की कोशिश में लगे रहते हैं.लेकिन सुरक्षाबल उनके मंसूबों को लगातार नाकाम कर रहे हैं.
#WATCH | J&K: Security forces conduct cordon and search operations in the Khanyar area of Srinagar. More details awaited
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/7dxxMNnM5f
जम्मू-कश्मीर में निशाने पर प्रवासी मजदूर
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है, इसके बाद से आतंकी घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रवासी मजदूरों पर हमले की आज तीसरी घटना सामने आई है. यूपी के रहने वाले दो प्रवासी मजदूरों को आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं