विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2024

करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, युवक की टांग पर लगी गोली

करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की गोली युवक की टांग पर लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, युवक की टांग पर लगी गोली
करनाल:

करनाल के सलारू इंद्री रोड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. नाके पर बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की गोली युवक की टांग पर लगी है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस  बदमाशों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के पास ने पुलिस ने हथियार जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी के बाइक भी जब्त किए हैं.

जानकारी के अनुसार  इंद्री रोड पर पुलिस की नाकाबंदी की हुई थी. तभी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. पुलिस ने जब उनको रोकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर फरार होने की कोशिश की, पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया.

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गए. गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: