
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिल्चर से गुवाहाटी जा रहे एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के दौरान अगले पहियों में से एक के टूटकर अलग होने के कारण उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
इस विमान में कुल 52 लोग सवार थे। एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, सिल्चर हवाई अड्डे से सुबह उड़ान भरने के दौरान एटीआर 9760 विमान के अगले पहियों में से एक अलग हो गया।
विमान में सवार 52 सदस्यों में से किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची। इन 52 सवारों में 48 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य थे। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने विमान की चालक कैप्टन उर्मिला और सह चालक याशु को 52 जिंदगियां बचाने के लिए मुबारकबाद दी। कैप्टन उर्मिला से फोन पर बात करते हुए गोगोई ने कहा, आपको और आपके सहचालक को मेरा सलाम, जिन्होंने अपने साहसी प्रयासों से यात्रियों की कीमती जिंदगियां बचा लीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Emergency Landing Of Plane, Guwahati Emergency Landing Of Plane, विमान की आपात लैंडिंग, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, गुवाहाटी में विमान हादसा टला