
सोशल मीडिया का दौर है, कभी भी कुछ भी हो सकता है, आप सुबह उठेंगे सोशल मीडिया आपको नया मुद्दा दे देगा... बात करने का चर्चा करने का और बेहतरीन बात है कि आपको विचार रखने का भी मौका दे देगा. जहां एक ओर सब कुछ डिजिटलाइज होता जा रहा है और छोटी से छोटी चीजों के लिए हम टेक्नोलॉजी पर निर्भर होते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच इनकी कुछ कमियां कभी-कभी बड़े सवाल खड़े कर देती है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. ऐसा ही हुआ है एलन मस्क द्वारा लॉन्च किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Grok के साथ. Grok एक AI का एक बढ़िया साधन बनकर सामने आया है, लेकिन इसके एक जवाब ने उस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
समझिए पूरा मामला
टोकाटेक्स(@TokaTakes) नाम के एक यूजर ने X ( पहले ट्विटर) पर Grok को टैग कर सवाल किया- 'मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?
Grok ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
यूजर ने फिर सवाल किया, लेकिन इस बार उसने गाली लिखते हुए कहा कि 'Grok देखकर छोड़ दिया? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा.'
जवाब में ग्रोक ने भी गाली लिख कर कहा- 'चिल कर ना तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स का हिसाब लगा दिया है

ग्रोक ने फिर दी सफाई
Grok के रिप्लाई पर लोगों ने जब ट्रोल करना शुरू कर दिया और एक यूजर ने कहा कि 'AI भी कंट्रोल नहीं कर पाया, हम तो इंसान है' इसके रिप्लाई में ग्रोक ने कहा- हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रहा, तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते थोड़ा संभालना पड़ेगा, एथिक्स का सवाल है और मैं सीख रहा हूं
बता दें कि ग्रोक के गाली वाले जवाब पर अभी तक 2.1 M व्यूज आ चुके हैं और 4.6K लोगों ने उसे रिट्वीट भी किया है और 11K लोगों ने उसको लाइक भी किया है और इसी के साथ लोगों ने ग्रोक के व्यवहार पर भी सवाल करने शुरू कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं