विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2012

चुनाव आयोग ने वाघेला को नोटिस जारी किया

चुनाव आयोग ने वाघेला को नोटिस जारी किया
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में नोटिस जारी किया।

आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत की अध्यक्षता में हुई अपनी बैठक में वाघेला द्वारा सूरत में दिए गए भाषण को चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन मानते हुए उन्हें नोटिस जारी करने का निर्णय किया। भाषण में गोधरा की घटना के बाद हुई हिंसा का कथित रूप से उल्लेख किया गया था।

आयोग ने वाघेला को जारी नोटिस में कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया आपने 31 अक्टूबर को सूरत में एक सभा के दौरान अपने भाषण के जरिये सांप्रदायिक भावना भड़काकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।’’ चुनाव आयोग ने वाघेला से 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।

वाघेला के खिलाफ शिकायतों और गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा सूरत के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद आयोग नोटिस जारी किया।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने 31 अक्टूबर को सूरत के बीआरसी गेट मैदान में कथित भाषण दिया था। गुजरात में 13 और 17 दिसम्बर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shankar Singh Vaghela, शंकर सिंह वाघेला, चुनाव आयोग, Election Commission, Notice, नोटिस, गुजरात चुनाव 2012, Gujarat 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com