विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

दाऊद इब्राहिम को वापस भारत लाने की कोशिश जारी, लेकिन जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते: राजनाथ सिंह

दाऊद इब्राहिम को वापस भारत लाने की कोशिश जारी, लेकिन जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी के बाद नक्सलियों की समस्याएं बढ़ गई हैं और वे कमजोर हुए हैं.

उन्होंने इसके लिए खुफिया जानकारी को उद्धृत किया, लेकिन नक्सलियों को इससे कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया. हालांकि उन्होंने यह कहा कि जानकारी मिल रही है कि नोटबंदी के बाद उनको बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सिंह ने कहा, 'यह सही है कि नोटबंदी के बाद नक्सली कमजोर हुए हैं..हमें प्राप्त खुफिया जानकारी के मुताबिक उनकी समस्याएं बढ़ी हैं. उनकी ताकत कम हुई है'. गौरतलब है कि पिछले वर्ष के आठ नवंबर को केंद्र सरकार ने 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था.

नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में महिलाओं पर हमले के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, 'हर मुद्दे पर राज्य से रिपोर्ट मांगना संभव नहीं है. मेरा मानना है कि महिलाओं के शील की रक्षा हर राज्य सरकार का कर्तव्य है और उन्हें इसे गंभीरता से लेना चाहिए'. पश्चिम बंगाल में दंगे से जुड़े सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि मंत्रालय सभी बड़ी समस्याओं से अवगत है.

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र के बीच टकराव से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम टकराव की राजनीति नहीं करते. हम इस पर बात करेंगे'. सिंह ने कहा कि दाऊद इब्राहिम को वापस भारत लाने के लिए प्रयास जारी हैं, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com