10 वीं का बोर्ड एक बार नहीं 2 बार... इससे छात्रों को क्या फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में एनडीटीवी एजुकेशन कॉन्क्लेव में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इसे नई शिक्षा नीति में प्रस्तावित किया गया था.और पहली बार इसे इस साल लागू किया जा रहा है. जेईई मेन में भी हम 2 बार मौका देते हैं. नियम यह है कि जिसमें आपको अधिक अंक मिलते हैं उसे ही आप लेंगे. परीक्षा को लेकर अभी भी बच्चे डरते हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री जी स्वयं परीक्षा पर चर्चा करते हैं. बच्चों को 2 बार के ऑप्शन दिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे पूरे जीवन मेहनत करते हैं और परीक्षा के दौरान उनकी जैसी मनोदशा रहती है वैसा ही परिणाम सामने आता है. उस समय अगर कोई दिक्कत उनके साथ हो गया तो उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है. यही कारण है कि हमलोगों ने सोचा कि बच्चों को 10 वीं और 12 वीं में 2 मौका दिया जाए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रेशर कम करने के लिए इस कदम को उठाया गया है.
राजनीतिक कारणों से तीन भाषा फॉर्म्युला को हो रहा है विरोध: शिक्षा मंत्री
एनईपी में तीन भाषा के प्रावधान को लेकर हुए विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राजनीतिक कारणों से तीन राज्य विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूरी स्पष्टता के साथ कह रहा हूं कि विरोध के कारण अलग-अलग हैं. तमिलनाडु, केरल और बंगाल की तरफ से हो रहे विरोध के अलग-अलग कारण हैं. पिछले बार जब संसद चल रही थी मैंने तमाम तथ्य रखे थे. NEP में कहीं भी नहीं कहा गया है कि हिंदी ही भाषा होगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैं अपने राज्यों के बच्चों को 10 भाषा का ज्ञान दूंगा. सुधा मुर्ति ने कहा कि राज्यसभा में कहा कि मैं 6 भाषा जानती हूं. ज्यादा भाषा जानना गलत नहीं है. कुछ लोग राजनीतिक कुंठा के कारण इसका विरोध कर रहे हैं.
क्या बीजेपी अध्यक्ष बनेंगे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?
कॉनक्लेव में जब नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर धर्मेंद्र प्रधान से सवाल किया गया कि आपका नाम भी बीजेपी अध्यक्ष के लिए आगे चल रहा है. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष का नाम तो पार्टी को तय करना है जो कि पार्टी अपने समय पर तय कर लेगी. मैं तो मेरी पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं. पार्टी में जिसको जो दायित्व मिलेगा वो उस काम को कर लेंगे. पार्टी का नेतृत्व सही समय पर इस पर फैसला कर लेगा.
ये भी पढ़ें-: NTA, JEE और तीन भाषा फॉर्म्युला पर NDTV कॉन्क्लेव में क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं