विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2020

शिवसेना विधायक सरनाईक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई विपक्ष की निराशा है: शरद पवार

राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ ...अब एक साल बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में सत्ता (भाजपा के लिए) दूर की कौड़ी है. यह अहसास होने पर, (केंद्र में) जो सत्ता हाथ में है उसका दुरूपयोग किया जा रहा है. और कुछ नहीं है.’’

शिवसेना विधायक सरनाईक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई विपक्ष की निराशा है: शरद पवार
मुम्बई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के एक साल बीत जाने के बाद जब उसे यह अहसास हो गया कि राज्य में उसके लिए सरकार गठन दूर की कौड़ी है तब वह सत्ता का दुरूपयोग करने लगी है.

धनशोधन के मामले में महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक से जुड़े परिसर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के बाद पवार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की.

उन्होंने कहा जिस तरह अघाड़ी सरकार को आम लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी खेमे में निराशा छा गयी है.अपनी उपस्थिति में भाजपा नेता जयसिंह गायकवाड़ के राकांपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ यह (सरनाईक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई) इस बात का संकेत है.''

राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ ...अब एक साल बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में सत्ता (भाजपा के लिए) दूर की कौड़ी है. यह अहसास होने पर, (केंद्र में) जो सत्ता हाथ में है उसका दुरूपयोग किया जा रहा है. और कुछ नहीं है.''

पवार को भी एक अन्य मामले में ईडी से पिछले साल नोटिस मिला था . सरनाईक के विरूद्ध ईडी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरूपयोग किया जा रहा है. इस बीच पवार ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहब दानवे के इस बयान का मजाक उड़ाया कि दो से तीन महीने में उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं मालूम था कि वह ज्योतिष हैं. यह एक ऐसा पहलू है जो अब मुझे पता चला है.'' उन्होंने कहा कि लेकिन ज्योतिषी की भविष्यवाणी काम नहीं करेगी क्योंकि आम लोग (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सत्तारूढ़ गठबंधन) महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के साथ है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com