
बेंगलुरु में एक डॉग ब्रीडर सतीश के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा. यह छापा फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के उल्लंघन के संदेह में डाला गया था. दरअसल, सतीश ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उसने एक विदेशी नस्ल के कुत्ते को 50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की और उनके घर पर छापा मारा.
इसकी जानकारी जैसे ही ED की टीम को पता चला तो तुरंत एक टीम सुबह सतीश के घर जा पहुंची. ED की टीम जानना चाहती है कि कुत्ता खरीदने के एवज में 50 करोड़ रुपये का भुगतान कैसे किया गया. जब सतीश के अकाउंट का डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है. ऐसे में शक हुआ कि क्या पेमेंट के लिए हवाला रूट का इस्तेमाल हुआ.
अब जब सतीश से सामने बैठाकर पूछताछ हुई तो कहानी कुछ और ही निकली. जांच में सतीश के दावे झूठे साबित हुए. दरअसल, शुरुआती तफ्तीश में जिस कुत्ते के विदेशी नस्ल के होने का दावा किया गया वो भी देसी लग रहा है. फिर भी सतीश से पूछताछ जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं