
दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनीष सिसोदिया के सहयोगी से पूछताछ की बात सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया के सहयोगी से पूछताछ की जा रही है. ईडी का ये भी कहना है कि सिसोदिया का PA जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.
इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.
भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा कि इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं