विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2019

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी सूचना दी. अधिकारी के अनुसार अब्दुल्ला केन्द्रीय एजेंसी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अपना बयान दर्ज करवाया.

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ
फारूक अब्दुल्ला से हुई पूछताछ
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से राज्य क्रिकेट संघ में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में बुधवार को पूछताछ की. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी सूचना दी. अधिकारी के अनुसार अब्दुल्ला केन्द्रीय एजेंसी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अपना बयान दर्ज करवाया. खास बात यह है कि सीबीआई की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने धनशोधन का मामला दर्ज किया था.

मुश्किल में फारूक अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट घोटाले की जांच करेगा सीबीआई

गौरतलब है कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के कोष में कथित अनियमितताओं और गबन के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था. एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर रणबीर दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप लगाये थे. 

यह भी पढ़ें:  नाबालिग से रेप करने वाले को मिले मौत की सजा, जल्द से जल्द बने कानून: फारूक अब्दुल्ला

एजेंसी ने कहा था कि बीसीसीआई ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रुपये दिये थे. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपये का गबन कर लिया.

VIDEO: कश्मीर मसले पर फारूक अब्दुल्ला के बयान पर विवाद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जवाब दिया तो हिल जाओगे... केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का कनाडा को करारा जवाब
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Next Article
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com