विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

ED ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया, 19 जनवरी तक होना है पेश

Delhi Liquor Policy Case: ED सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले भी चार समन जारी कर चुकी है. लेकिन वह किसी भी समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं. 

ED ने सीएम केजरीवाल को फिर दिया समन

नई दिल्ली:

Delhi Liquor Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल को 19 जनवरी तक जांच एजेंसी के सामने पेश होना है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने अपने चौथे समन में सीएम अरविंद केजरीवाल को 18 और 19 जनवरी में से किसी भी एक दिन जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ होनी है. ED सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले भी तीन समन जारी कर चुकी है. लेकिन वह किसी भी समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं. 

उधर, आम आदमी पार्टी सूत्रों के अनुसार ED के ताजा समन को लेकर सीएम केजरीवाल को कोई सूचना नहीं दी गई है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल 18 से 20 जनवरी तक गोवा के पूर्व निर्धारित दौरे पर जा रहे हैं. लिहाजा, ED के समक्ष उनके पेश होने की संभावना अब कम ही है. 

इससे पहले ED द्वारा तलब किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कानून के अनुसार जो भी करने की जरूरत होगी, वह करेंगे. वैसे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि ईडी के सामने उनके पेश होने की संभावना नहीं है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने का कार्यक्रम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com