विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

बढ़ेंगी ललित मोदी की मुश्किलें? : प्रवर्तन निदेशालय जारी कर सकता है पेनल्टी नोटिस

बढ़ेंगी ललित मोदी की मुश्किलें? : प्रवर्तन निदेशालय जारी कर सकता है पेनल्टी नोटिस
ललित मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अनुमानित 1700 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा उल्लंघन के कथित 16 मामलों में अंतिम जुर्माना नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है। यह मामले आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और अन्य के खिलाफ हैं और निदेशालय की इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के विभिन्न टूर्नामेंटों में कथित आर्थिक अनियमिताओं की व्यापक जांच का हिस्सा हैं।

निदेशालय में उच्च स्तर के सूत्रों ने बताया कि इन मामलों के अलावा, विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन और हवाला के लेन-देन से संबंधित दो संदिग्ध मामलों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है और हसमें ललित मोदी की भूमिका की जांच भी शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि पूर्व आईपीएल प्रमुख के खिलाफ धन शोधन के तीसरे मामले की जांच भी चल रही है, जो 2009 में बीसीसीआई द्वारा क्रिकेट मीडिया अधिकारों के आवंटन में धन की कथित हेराफेरी से संबंधित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, प्रवर्तन निदेशालय, आईपीएल घोटाला, जुर्माना नोटिस, Lalit Modi, ED, Enforcement Directorate, IPL Scam, Penalty Notice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com