
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई
कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
करीब 12.40 मिनट पर यह भूकंप लोगों ने महसूस किया
दिल्ली और उत्तर भारत में आया भूकंप, क्या करें क्या न करें
भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर घाटी में भी महसूस किये गये. हिमाचल प्रदेश बुधवार को मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिल उठा. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप में किसी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है. मौसम कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके दोपहर 12:36 पर महसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. भूकंप के झटके शिमला, सोलन, धर्मशला, कांगड़ा, पालमपुर, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी समेत राज्य के कई हिस्सों में महसूस किए गए.
जम्मू एवं कश्मीर में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसके बाद घबराए लोग अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकल गए. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जान-माल की हानि की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है. भूकंप के झटके कुछ सेकंड ही महसूस किए गए.
#FLASH Earthquake tremors felt in Delhi-NCR pic.twitter.com/ZLXBg3AyTZ
— ANI (@ANI) January 31, 2018
VIDEO: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं