- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, लद्दाख के लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.
- लेह में आए भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किमी की गहराई पर स्थित था.
- सोमवार तड़के 3.15 मिनट पर लद्दाख के लेह में भूकंप का झटका महसूस किया गया.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology ) ने एक बयान में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. बता दें कि हिमालय दो दो टैक्टोनिक प्लेट्स के ऊपर है. टैक्टोनिक प्लेट्स के दबाव के कारण हिमालय में भूकंप आते हैं और इसकी ऊंचाई लगातार बढ़ रही है.
एनसीएस ने एक एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि सोमवार तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर लद्दाख के लेह में भूकंप का झटका महसूस किया गया.
EQ of M: 3.7, On: 17/11/2025 03:15:33 IST, Lat: 36.64 N, Long: 75.29 E, Depth: 10 Km, Location: Leh, Ladakh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 16, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/6GOmXqe1av
ये भूकंप होते हैं ज्यादा खतरनाक
भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से कम गहराई पर होता है तो उन भूकंपों को ज्यादा खतरनाक माना जाता है, क्योंकि जमीन की सतह के करीब होने के कारण अधिक ऊर्जा निकलती है और कंपन भी ज्यादा होता है. इसके चलते जमीन पर कई बार ऐसे भूकंप विनाशकारी होते हैं. वहीं जमीन की सतह से भूकंप की गहराई जितनी ज्यादा होगी, उनका असर अपेक्षाकृत कम होता है.
इसलिए आता है भूकंप
धरती की बाहरी सतह (जिसमें क्रस्ट और ऊपरी मेंटल आते हैं) 15 बड़ी और कुछ छोटी प्लेटों से बनी होती हैं. ये प्लेट स्थिर नहीं हैं, बल्कि बहुत धीरे घूमती हैं. हालांकि जब ये प्लेट एक दूसरे के सापेक्ष (आमने-सामने) में मूव करते हुए एक-दूसरे से रगड़ खाती हैं तो भूकंप आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं