विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

कोरोना के बीच भूकंप की दस्तक पर दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ली चुटकी, बोले- "क्या मन में है देवा"

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने भूकंप पर ली चुटकी, बोले- "कोरोना कम था जो भूकंप भी मचा दिया... क्या मन में है देवा"

कोरोना के बीच भूकंप की दस्तक पर दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ली चुटकी, बोले- "क्या मन में है देवा"
भूकंप के झटकों पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री का मजाकिया अंदाज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच रविवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है. इसे लेकर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत अन्य लोगों की प्रतिक्रिया आई. केजरीवाल ने लोगों के सुरक्षित रहने की प्रार्थना. भूकंप के झटकों को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट में लिखा- "कोरोना कम था जो भूकम्प भी मचा दिया.... क्या मन में है देवा? 

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली-एनसीआर में रविवार करीब शाम 6 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास था, वहीं इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आशा है कि सभी लोग सुरक्षित हों. मैं आप में से हर एक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 308 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है, हालांकि 857 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

वीडियो: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: