विज्ञापन

DUSU Election Result : NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर किया कब्जा, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP की जीत

DUSU Election Result 2024 : लंबे इंतजार के बाद दिल्ली छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आए. नॉर्थ कैंपस में वोटों की गिनती हुई. इस चुनाव में ABVP और NSUI के बीच टक्कर कड़ी रही.

DUSU Election Result : NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर किया कब्जा, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP की जीत
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई  (NSUI)ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है. वहीं एबीवीपी (ABVP) उपाध्यक्ष और सचिव पद पर विजयी रही है.

अध्यक्ष पद पर ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया' (एनएसयूआई) के रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की है. वहीं  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर और मित्रविंदा कर्णवाल ने सचिव पद पर कब्जा किया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के करीब दो महीने बाद विश्वविद्यालय के ‘नॉर्थ कैंपस' में आज वोटों की गिनती हुई. छात्रसंघ के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे. अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5 और सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार मैदान में थे.

Result :

  • अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की जीत

  • उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी ने विजयी

अपडेट@4.00 PM (ग्यारह राउंड की गिनती के बाद)

पदनतीजे@ 4.00 PM
अध्यक्षNSUI 634 वोटों से आगे
उपाध्यक्षABVP 3531 वोटों से आगे
सचिवABVP 565 वोटों से आगे
संयुक्त संचिवNSUI 4061 वोटों से आगे

अपडेट@3.00 PM (पांच दौर की गणना के बाद)

पदनतीजे@ 3.00 PM
अध्यक्षNSUI 5531 वोटों से आगे
उपाध्यक्षABVP 6101 वोटों से आगे
सचिवNSUI 4425 वोटों से आगे
संयुक्त संचिवNSUI 6065 वोटों से आगे

अपडेट@1.00 PM

पदनतीजे@ 1.00 PM
अध्यक्षNSUI 596 वोटों से आगे
उपाध्यक्षABVP 2325 वोटों से आगे
सचिवABVP 295 वोटों से आगे
संयुक्त संचिवNSUI 2290 वोटों से आगे

अपडेट@11.40 AM

तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है. एबीवीपी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव आगे चल रहे हैं और एनएसयूआई के जॉइंट सेक्रेटरी पद का उम्मीदवार आगे चल रहा है.

अपडेट@11 AM

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक की गिनती में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चारों उम्मीदवार NSUI के उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
  • डूसू परिणाम चुनाव के एक दिन बाद 28 सितंबर को घोषित किये जाने थे लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के कारण इसमें देरी हुई. अदालत ने मतगणना पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि चुनाव प्रचार के दौरान लगाए गए पोस्टर, होर्डिंग और संपत्तियों को विरूपित करने वाली अन्य सामग्री को हटा नहीं दिया जाता. चुनावों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया' (NSUI) और वाम समर्थित ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आइसा) एवं ‘स्टूडेंट्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया' (SFI) के गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है.
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रसंघ का चुनाव लड़े सभी उम्मीदवारों से एक हलफनामा भी साइन कराया है. इस हलफनामे में नतीजों के ऐलान के बाद ढोल या लाउडस्पीकर बजाने, पटाखे फोड़ने से रोकने या फिर पैम्फलेट नहीं लगाने आदि चीजों से रोकने की बात कही गई है. हलफनामें में कहा गया है कि जीत के बाद उम्मीदवार रोड शो या फिर रैली भी नहीं निकालेंगे. यदि वो इन शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो उनकी जीत को रद्द किया जा सकता है या फिर उन्हें पद से भी हटाया जा सकता है.

एक नजर में DUSU चुनाव, जानें क्या है

अध्यक्ष पद कौन कौन है मैदान में

अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषभ चौधरी, एनएसयूआई के रौनक खत्री और आइसा की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.

उपाध्यक्ष पद पर किस किस में टक्कर

उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह, एनएसयूआई के यश नंदल और आइसा के आयुष मंडल मैदान में हैं.

सचिव पर पर किसमें मुकाबला

सचिव पद के लिए एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल का मुकाबला एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और एसएफआई की अनामिका के. से है. 

संयुक्त सचिव के लिए किसकी टक्कर

संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कपासिया का मुकाबला एनएसयूआई के लोकेश चौधरी और एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल से है.

अभी ABVP का है कब्जा 

वर्तमान में छात्रसंघ में अध्यक्ष, संयुक्त सचिव और सचिव के पदों पर आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी का कब्जा है. उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई का कब्जा है. बता दें कि इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया है, जो पिछले 10 सालों में सबसे कम मतदान था.

(इनपुट्सः भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com