देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर अब चिंता का सबब बनता जा रहा है. दरअसल यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से राजधानी के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि हजारों परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होना पड़ा है. अब आलम ये है कि दिल्ली के कई रास्ते भी यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से प्रभावित हो रहे हैं.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 13, 2023
Due to rise in water level of Yamuna and consequent inundation of low lying areas, traffic movement is affected on some roads. Please follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/bYuGH8mFr5
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक यमुना का जल स्तर बढ़ने और इसके परिणामस्वरूप निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण कुछ सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है. साथ ही सलाह दी गई है कि जिन मार्गों पर आवाजाही प्रभावित है, उसे देखकर ही अपनी यात्रा करें. दिल्ली में इन दिनों यमुना उफान पर है. आज सुबह छह बजे यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर तक पहुंच गया. इससे पहले बुधवार की रात 10 बजे यमुना का जलस्तर 208.05 मीटर तक पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें :पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर हुए रवाना, बैस्टिल दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
ये भी पढ़ें : दिल्ली में उफान पर यमुना , अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़कर 208.41 मीटर के पार पहुंची, LG ने बुलाई बैठक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं