विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 30, 2022

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुल्क बढ़ाया

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने 2022-23 से स्नातक पाठ्यक्रमों (Undergraduate Courses) के लिए शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. डीयू ने शुल्क ढांचे (Fee Structure) में विश्वविद्यालय सुविधाएं, सेवा प्रभार, आर्थिक रूप से कमजोर तबका सहयोग निधि एवं विश्वविद्यालय छात्र कल्याण कोष जैसे नए खंड जोड़े हैं.

Read Time: 2 mins
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुल्क बढ़ाया
डीयू के अधिकारी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबका सहयोग विश्वविद्यालय निधि को शुल्क में जोड़ा गया है
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने 2022-23 से स्नातक पाठ्यक्रमों (Undergraduate Courses) के लिए शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. डीयू ने शुल्क ढांचे (Fee Structure) में विश्वविद्यालय सुविधाएं, सेवा प्रभार, आर्थिक रूप से कमजोर तबका सहयोग निधि एवं विश्वविद्यालय छात्र कल्याण कोष जैसे नए खंड जोड़े हैं. इसके अलावा इसने विश्वविद्यालय विकास निधि के तहत शुल्क 600 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन (डूटा) के एक पदाधिकारी ने अनुमान व्यक्त किया कि हर विद्यार्थी के लिए सालाना फीस में करीब 1000 रुपये की वृद्धि होगी. हालांकि विश्वविद्यालय ने कहा कि यह वृद्धि उतनी नहीं होगी. डीयू ने 26 जुलाई को जारी एक अधिसूचना में कहा कि यह कवायद विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए शुल्क को तर्कसंगत बनाने तथा विभिन्न व्यय मदों में एकरूपता सुनिश्चित करने लिए की गई है. इसने कहा कि नए शुल्क को अकादमिक सत्र 2022-23 से लागू किया जाएगा.

विश्वविद्यालय के अनुसार, ट्यूशन फीस और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ निधि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वैसे फीस के कुछ हिस्सों जैसे कॉलेज छात्र कल्याण कोष, कॉलेज विकास निधि आदि का अभी महाविद्यालयों द्वारा निर्धारण किया बाकी है.

डीयू के एक अधिकारी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबका सहयोग विश्वविद्यालय निधि को शुल्क में जोड़ा गया है और उसके लिए हर विद्यार्थी को 100 रुपये देने होंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
प्रज्‍ज्‍वल रेवन्ना के भाई को यौन शोषण के आरोप में किया गया गिरफ्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुल्क बढ़ाया
Heat Wave: दिन तो जल ही रहे, रातें भी क्यों उगल रहीं आग? एक्सपर्ट से जानें
Next Article
Heat Wave: दिन तो जल ही रहे, रातें भी क्यों उगल रहीं आग? एक्सपर्ट से जानें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;