विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2023

DRI ने ₹ 14 करोड़ का करीब 25 किलो सोना किया जब्त, बांग्‍लादेश सीमा से तस्करी कर लाया गया था भारत

डीआरआई को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश, त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में स्थित एक सिंडिकेट, भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये भारत के त्रिपुरा में सोने की स्‍मगलिंग में लिप्‍त है.

DRI ने ₹ 14 करोड़ का करीब 25 किलो सोना किया जब्त, बांग्‍लादेश सीमा से तस्करी कर लाया गया था भारत
DRI ने 14 करोड़ रुपये कीमत का करीब 25 किलो सोना जब्‍त किया
नई दिल्‍ली:

डायरेक्‍टोरेट ऑफ रेवेव्‍यू इंटेलीजेंस (DRI) ने ऑपरेशन ईस्‍टर्न गेटवे के तहत बांग्‍लादेश से तस्‍करी करके लाया गया 24.4 किलो सोना जब्‍त किया है जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये आंकी गई है. डीआरआई को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश, त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में स्थित एक सिंडिकेट, भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत के त्रिपुरा राज्‍य में बड़ी मात्रा में सोने की स्‍मगलिंग में लिप्‍त है. ऑपरेशन के अंतर्गत DRI की कई टीमों को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर सहित पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा राज्यों में विभिन्न स्थानों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया गया था ताकि स्‍मगलिंग सिंडिकेट की कार्यप्रणाली का पता लगाया जा सके. 

सिलीगुड़ी से 18.66 KG सोना जब्‍त
इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर सिंडिकेट से जुड़े 8 लोगों की पहचान की गई और तीन स्थानों पर एकीकृत रूप से और अच्छी तरह से समन्वित कार्रवाई में इन सभी लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. सिलीगुड़ी में टीम ने चार लोगों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे असम के बदरपुर जंक्‍शन से बंगाल के सियालदह (Sealdah) की यात्रा कर रहे थे. इनके पास से सोने की 90 पट्टियां (90 gold strips) बरामद की गई हैं जिनका कुल वजन 18.66 किलोग्राम और कीमत करीब 10.66 करोड़ रुपये है सोने की इन पट्यिों को इन लोगों ने खासतौर पर तैयार किए गए वेस्‍ट बेल्‍ट में छुपाकर रखा था. 

अगरतला और करीमगंज से भी सोना पकड़ा गया 
इसी क्रम में अगरतला की  टीम ने भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर के पास चार पहिया वाहन ड्राइव कर रहे एक शख्‍स को गिरफ्तार किया. इसके पास से  2.25 किलो भार की सोने की दो छड़ें मिली जिनकी बाजार में कीमत 1.30  करोड़ रुपये आंकी गई है. इन्‍हें ड्राइवर साइड के आगे के दरवाजे में खासतौर पर बनाई गई जगह में सफाई के साथ छुपाया रखा गया था.  डीआरआई की एक अन्‍य टीम ने असम के करीमगंज से तीन लोगों को पकड़कर इनके पास से सोने की आठ छड़ें, जिनका वजन 3.50 किलो और बाजार कीमत करीब 2.03 करोड़ आंकी गई है, बरामद की हैं. मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें, डीआरआई ने इस वित्‍तीय वर्ष में देशभर में 1000 किलो से अधिक सोना जब्‍त किया है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com