विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

बच्चे को पहनाया कन्नड़ स्टार दर्शन के कैदी नंबर वाली वर्दी, माता-पिता पर FIR दर्ज

जेल में बंद एक्‍टर दर्शन के कैदी नंबर और हथकड़ी के साथ सफेद कपड़ों में बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

बच्चे को पहनाया कन्नड़ स्टार दर्शन के कैदी नंबर वाली वर्दी, माता-पिता पर FIR दर्ज
बेंगलुरू:

एक दंपति को अपने नवजात बच्चे को जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के कैदी नंबर लिखे कपड़े पहनाकर फोटोशूट करने के मामले में राज्य बाल अधिकार निकाय ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को उन्हें पकड़ने का निर्देश दिया है. जेल में बंद एक्‍टर दर्शन के कैदी नंबर और हथकड़ी के साथ सफेद कपड़ों में बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. कर्नाटक राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया. आयोग ने राज्य पुलिस से माता-पिता का पता लगाने के लिए भी कहा है.

आयोग के सदस्य शशिधर कोसांबे ने बुधवार को बताया कि इस तरह से बच्चे का फोटोशूट किया जाना निंदनीय है, इसलिए मामले पर संज्ञान लिया गया है. जिन लोगों ने फोटोशूट करवाया है, उन्हें ढूंढकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह किशोर न्याय अधिनियम का भी स्पष्ट उल्लंघन है. इस पर कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कैदी नंबर ‘6106'

इस बीच दर्शन का कैदी नंबर ‘6106' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोगों को टैटू बनवाने, वाहनों पर ‘6106' नंबर लिखवाने के साथ फिल्म चैंबर से ‘कैदी नंबर 6106' जैसे शीर्षकों के पंजीकरण के लिए भी संपर्क किया जा रहा है. वहीं इन सबको लेकर अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है.

सुपरस्‍टार दर्शन, उसकी सहयोगी पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य को चित्रदुर्ग निवासी रेणुकास्वामी (33) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

जांच में यह बात सामने आई थी कि दर्शन के प्रशंसक रेणुकास्वामी ने सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजे थे, इसके बाद रेणुकास्वामी का अपहरण कर लिया गया. उसे बेंगलुरु लाया गया और उसे प्रताड़ित कर मार डाला गया. दर्शन फिलहाल 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com