राजस्थान के पोखरण में स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण किया गया. पोखरण में फील्ड फायरिंग रेंज में DRDO ने सफल परीक्षण किया.यह स्वदेशी रूप से विकसित मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है. इस हथियार प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किया डिजाइन और विकसित किया है. यह एमपी-एटीजीएम एक कंधे से दागी जाने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है.
दुश्मन के टैंक हो जाएंगे तबाह.... पोखरण में स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण#Jaisalmer | #Missile | #Rajasthan https://t.co/feLIQ5Ya1Y
— NDTV India (@ndtvindia) August 13, 2024
एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल वेपन सिस्टम का भी परीक्षण हो चुका है. इसे 2.5 किमी की अधिकतम सीमा के लिए डिजाइन किया गया है. इसका प्रक्षेपण भार 15 किलोग्राम से कम है. एटीजीएम प्रणाली दिन/रात और शीर्ष हमले की क्षमता से सुसज्जित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं