विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2023

DRDO ने VSHORADS मिसाइल के सफल परीक्षण किए, हवाई खतरों को करेगी बेअसर

वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो कम दूरी और  कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए तैयार किया गया है.

DRDO ने VSHORADS मिसाइल के सफल परीक्षण किए, हवाई खतरों को करेगी बेअसर
वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है.
नई दिल्‍ली:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) ने ओडिशा के तट के समीप स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल (Very Short Range Air Defence System) के लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए. उड़ान परीक्षण उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों के विरूद्ध भू-आधारित मैन पोर्टेबल लॉन्चर से किए गए. मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और इसने निर्धारित लक्ष्यों को मार्ग में ही रोक दिया. 

वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो कम दूरी और  कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए तैयार किया गया है.  इसे अनुसंधान केंद्र इमारत, हैदराबाद द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं विकसित किया गया है.

मिसाइल में डुअल-बैंड आईआईआर सीकर, लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नई तकनीक शामिल हैं. प्रणोदन दोहरे थ्रस्ट ठोस मोटर द्वारा प्रदान किया जाता है. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों की सराहना करते हुए कहा कि नई तकनीकों से लैस मिसाइल सशस्त्र बलों को और तकनीकी बढ़ावा देगी. 

ये भी पढ़ें :

* TAPAS-BH-201 की तपिश में राख हो जाएंगे दुश्मन के चॉपर्स और जेट, 12 हजार फीट से कर सकता है ट्रैक
* सुखोई फाइटर जेट से ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का किया गया परीक्षण
* भारत ने ओडिशा में अग्नि-3 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com