विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

पीएम पद के उम्मीदवार पर चर्चा नहीं करने की राजनाथ की नसीहत

पीएम पद के उम्मीदवार पर चर्चा नहीं करने की राजनाथ की नसीहत
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देने की नसीहत दी और सहयोगी जदयू ने भी ऐसा ही विचार व्यक्त किया लेकिन भाजपा नेता सीपी ठाकुर और शत्रुघ्न सिन्हा इसका उल्लंघन करते दिखे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के राजग उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर बार-बार होने वाली चर्चा को समाप्त करने की पहल करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देने की नसीहत दी और सहयोगी जदयू ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किया लेकिन भाजपा नेता सीपी ठाकुर और शत्रुघ्न सिन्हा इसका उल्लंघन करते दिखे।

मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर राजग में एकमत नहीं होने से चिंतित भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी नेताओं से ‘अंतिम अपील’ में इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देने को कहा।

राजनाथ ने कहा, ‘मैं विनम्रतापूर्वक सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि उन्हें इस विषय पर कोई बयान नहीं देना चाहिए कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैं पहले कह चुका हूं कि भाजपा की परंपरा रही है कि मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड करता है।’

भाजपा अध्यक्ष का बयान ऐसे समय में आया है जब राम जेठमलानी और यशवंत सिन्हा जैसे नेता मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर चुके हैं। अन्य नेता भी इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं जिससे मीडिया में राजग के भीतर मतभेद की बात उठ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Choice For PM, Rajnath Singh, पीएम पद के उम्मीदवार, राजनाथ सिंह, नसीहत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com