प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर संसद में जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने (मोदी ने) सदन में नेहरू के भाषणों का जानबूझकर जिक्र किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निशान साधते हुए कहा कि मेरे ग्रेट ग्रैंडफादर ने क्या किया है, इसके लिए मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. कांग्रेस के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं था.
राहुल गांधी के बयान के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने किसी के पिता के बारे में कुछ नहीं कहा, किसी की माता के बारे में कुछ नहीं कहा और न ही किसी के दादा के बारे में कुछ कहा. मैंने तो सिर्फ वो कहा जो देश के पहले प्रधानमंत्री ने कहा था. मैंने बताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संसद में कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए नेहरू का जिक्र किया. महंगाई के मुद्दे पर सरकार की आलोचनाओं के बीच पीएम मोदी ने नेहरू के भाषण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश को संबोधित करते हुए लाल किले से नेहरू ने महंगाई पर हाथ खड़े कर दिए थे. नेहरू ने कहा था कि कोरिया में जंग से भारत में महंगाई बढ़ी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अपने संबोधन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का बार-बार जिक्र करने पर कहा था, "पीएम कांग्रेस से डरते हैं और उसी डर की वजह से बोल रहे हैं, घबराहट है.' राहुल ने कहा कि मेरे ग्रेट ग्रैंड फादर ने क्या किया, इसके लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं, प्रधानमंत्री इससे सचेत हो जाएं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बार-बार कहा जाता है कि आप नेहरू जी का नाम लेते नहीं हैं, अब नाम लिया जा रहा है तो भी मुश्किल हो रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इतना डर किस बात का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं