रुचि गुज्जर ने बताई पीएम मोदी की फोटो वाले की कहानी
कान फिल्म फेस्टिवल में जाना और उसके बाद सुर्खियों में आ जाना. ऐसा ही कुछ हुआ मॉडल रुचि गुज्जर के साथ. हाल ही में वह अपनी फिल्म लाइफ को लेकर कान फिल्म फेस्टिवल में गई थीं. वहीं जब वो रेड कारपेट पर पहुंचीं तो सबको हैरान कर दिया. रुचि ने पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो वाला हार पहना हुआ था. उनके इस नेकलेस ने दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी तारीफ हुई तो उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा. एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रुचि गुज्जर ने बताया कि आखिर उन्होंने पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस क्यों पहना और इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
कान फिल्स फेस्टिवल में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनने पर रुचि गुज्जर ने कहा कि यह उनका खुद का ही आइडिया था. मैं माननीय नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को बहुत पसंद करती हूं. उन्होंने जिस तरीके से हमारे देश को विदेश में आगे बढ़ाया, मैं उनकी इस लीडरशिप को पसंद करती हूं. उनको एक सम्मान देने के लिए वो हार पहना. लोगों ने सिर्फ हार पर फोकस किया. हार तो मैंने सम्मान के लिए पहना था. ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी मैंने अपने हाथ कलर किए. मैंने अपने कल्चर को भी आगे बढ़ाया. मैंने राजस्थानी ड्रेसअप किया. मैंने भारत के सम्मान और गौरव के लिए वो हार पहना. मैं उनको इंटरनेशनल लेवल पर सम्मान देना चाहती थी.
कान फिल्स फेस्टिवल में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो वाला हार पहनने की तैयारी पर रुचि गुज्जर ने बताया कि उन्होंने यह बहुत ही कम समय में तैयार किया था. पाकिस्तान के साथ हमारा बहुत कुछ चल रहा था. उस समय फ्लाइट भी डाइवर्ट हुई थीं. हमार कान जाना भी पक्का नहीं था. उसी दौर में मुझे यह आइडिया आया. फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ और उसके बाद दो दिन के अंदर नेकलेस को रेडी करवाया. यही नहीं, रुचि गुज्जर ने यह भी बताया कि उन्हें इस नेकलेस की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी होना पड़ा है.
रुचि गुज्जर का बेबाक इंटरव्यू
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं