विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2020

डोनाल्ड ट्रंप के कोविड-19 पॉजिटिव होने पर तेलंगाना के फैन ने रखा था उपवास, दिल के दौरे से मौत

कृष्ण राजू के दोस्तों ने बताया कि ट्रंप के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद वो हैरान रह गए थे. राजू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वो ट्रंप के डाई-हार्ड फैन थे और 'उन्होंने पिछले साल ही ट्रंप की छह फीट ऊंची मूर्ति लगाई थी और उनकी पूजा किया करते थे.'

डोनाल्ड ट्रंप के कोविड-19 पॉजिटिव होने पर तेलंगाना के फैन ने रखा था उपवास, दिल के दौरे से मौत
बस्सु कृष्णा राजू डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य के लिए उपवास रख रहे थे.
मेदक, तेलंगाना:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोनावायरस (Donald Trump Covid-19 Positive) से संक्रमित होने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर तेलंगाना के उनके एक फैन ने उपवास रखा था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उसकी मौत हो गई. बुस्सा कृष्ण राजू ट्रंप के डाई-हार्ड फैन थे, ऐसे में जब उन्हें ट्रंप के कोविड-19 से संक्रमित होने की बात चली तो वो बहुत परेशान हो गए. उन्होंने ट्रंप के लिए उपवास रखा, प्रार्थनाएं कीं. वो चिंता के कारण सो भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद रविवार की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हो गई.

कृष्ण राजू के दोस्तों ने बताया कि ट्रंप के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद वो हैरान रह गए थे. राजू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वो ट्रंप के डाई-हार्ड फैन थे और 'उन्होंने पिछले साल ही ट्रंप की छह फीट ऊंची मूर्ति लगाई थी और उनकी पूजा किया करते थे.'

सहयोगी ने बताया, 'ट्रंप के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद से वो परेशान था. वो पिछले तीन-चार दिनों से सो नहीं पा रहा था. उसने प्रार्थनाएं की, उपवास रखा ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति ठीक हो सकें. रविवार की दोपहर में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई.'

यह भी पढ़ें: COVID-19 से जंग लड़कर लौटे ट्रंप ने बयां की अपनी कहानी, बोले- 'अब कोई दवा नहीं ले रहा'   

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. हालांकि, ट्रंप की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चला था. ट्रंप पिछले हफ्ते अस्पताल से वापस आ गए थे. अभी कल ही ट्रंप ने घोषणा की है कि वो 'कोविड-19 के खिलाफ इम्यून हो चुके हैं.'

Video: भारत-चीन विवाद पर मदद को तैयार, हमसे जो हो सकेगा करेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com