विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

पीएम पद के उम्मीदवार पर बयान न दें नेता : राजनाथ सिंह

पीएम पद के उम्मीदवार पर बयान न दें नेता : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी को एनडीए का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर बन रहे दबाव के बीच भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर किसी तरह की बयानबाज़ी ना करें।

राजनाथ सिंह ने सोमवार को साफ़ किया कि बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसका फ़ैसला पार्टी का संसदीय दल ही करेगा।

जेडीयू के बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने राजनाथ के इस बयान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आगे से उनकी पार्टी के नेता भी इस मुद्दे पर बयान नहीं देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2014 लोकसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी, भाजपा, पीएम पद का प्रत्याशी, राजनाथ सिंह, 2014 Election, Narendra Modi, PM Candidate, Rajnath Singh, BJP