विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2015

दिल्ली मेट्रो में वाईफाई सुविधा उपलब्‍ध कराने की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली मेट्रो में वाईफाई सुविधा उपलब्‍ध कराने की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो के यात्री निकट भविष्य में वाईफाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे क्योंकि मेट्रो प्रशासन ने इसके पूरे नेटवर्क को इस सुविधा के तहत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें सभी स्टेशन और ट्रेन कोच आते हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन (डीएमआरसी) ने स्टेशनों और ट्रेनों में वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए मोबाइल ऑपरेटरों से ‘प्रस्ताव के लिए आग्रहपत्र’ आमंत्रित किये हैं। यह कदम स्मार्ट फोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया गया है जिसका उद्देश्य तेजी से विस्तार होने वाले नेटवर्क के लिए तकनीकी बढ़त मुहैया कराना भी है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘यह यात्रियों की पुरानी मांग थी। हमने मोबाइल ऑपरेटरों से अपने प्रस्ताव जमा कराने को कहा है जिसके बाद व्यवहार्यता एवं अन्य मापदंड की जांच की जाएगी।’ अधिकारी ने कहा कि कंपनियों के लिए मई के अंत तक की समयसीमा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, वाई फाई, डीएमआरसी, Delhi Metro, DMRC, Wi Fi, Wi-Fi, Wi-fi In Delhi Metro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com