चेन्नई:
पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के मुद्दे पर डीएमके प्रमुख ने यूपीए सरकार से समर्थन वापसी वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी पार्टी कड़वाहट के बावजूद गठबंधन में बनी रहेगी। करुणानिधि ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर उनकी पार्टी सरकार के समक्ष खतरा उत्पन्न नहीं करेगी।
तमिलनाडु में आज विरोध प्रदर्शन कर रही डीएमके ने यूपीए सरकार को चेतावनी दी कि अब ऐसा कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार उसे मजबूर न करे। करुणानिधि ने केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन वापसी की धमकी तक दे डाली, हालांकि अब वह अपने बयान से पलट गए हैं।
पार्टी की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगाने वाले टैक्स को कम करें। इसके अलावा राज्य में बिजली बिल, बस के किराए और दूध के दाम में हाल में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ भी पार्टी ने आवाज उठाने का फैसला किया है।
तमिलनाडु में आज विरोध प्रदर्शन कर रही डीएमके ने यूपीए सरकार को चेतावनी दी कि अब ऐसा कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार उसे मजबूर न करे। करुणानिधि ने केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन वापसी की धमकी तक दे डाली, हालांकि अब वह अपने बयान से पलट गए हैं।
पार्टी की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगाने वाले टैक्स को कम करें। इसके अलावा राज्य में बिजली बिल, बस के किराए और दूध के दाम में हाल में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ भी पार्टी ने आवाज उठाने का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं