विज्ञापन

दिशा सालियान की मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नाम क्यों? पिता ने क्यों की मांग, जानिए पूरा मामला 

Disha Salian Death Case Aditya Thackeray Name: महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि दिशा सालियान के पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट जो भी फैसला लेगा, वह उचित होगा.

दिशा सालियान की मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नाम क्यों? पिता ने क्यों की मांग, जानिए पूरा मामला 

Disha Salian Death Case Aditya Thackeray Name: महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत पर सियासत गरमा गई है. दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है और आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने याचिका में दिशा सालियान के अंतिम संस्कार की तस्वीरों को भी अदालत में अपनी याचिका के साथ अटैच किया है. इस याचिका में वकील का कहना है कि जब दिशा का पार्थिव शरीर उसके परिवार को सौंपा गया, तब उसके शरीर पर किसी भी चोट या घाव के निशान नहीं थे, जबकि मालवणी पुलिस ने दावा किया था कि दिशा की मौत के समय उसका शरीर खून से लथपथ था.

तो उसे जेल भेजा जाएगा

Latest and Breaking News on NDTV

(दिशा सालियान की तस्वीर)

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि दिशा की मौत हमेशा से ही संदिग्ध रही है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने दिशा सालियान मामले पर गुरुवार को बयान दिया है. संजय शिरसाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिशा सालियान की मौत शुरू से ही संदिग्ध थी. आज उनके पिता खुलकर सामने आए हैं. अब वह इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे. वे पिछले पांच साल से इसे बर्दाश्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर ने उन पर दबाव बनाया था, उस वजह से मैं बोल नहीं पा रहा था. मंत्री ने आगे कहा कि दिशा सालियान के पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट जो भी फैसला लेगा, वह उचित होगा. हालांकि, अगर इस मामले में कोई आरोपी पाया जाता है, तो उसे जेल भेजा जाएगा.

आदित्य ठाकरे के पक्ष में एनसीपी (शरद पवार)

इस बीच, एनसीपी (शरद पवार) विधायक रोहित पवार ने आदित्य ठाकरे और इस मामले के बीच किसी भी तरह के संबंध को खारिज कर दिया. आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर कोई व्यक्ति अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने के लिए अदालत जा रहा है, तो हमें अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन इस मामले में आदित्य ठाकरे का नाम लिया गया है, और उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है." उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह की आत्महत्या का मुद्दा चार साल पहले सामने आया था. इस पर काफी राजनीति हुई, खासकर बिहार चुनाव के दौरान जब सुशांत सिंह के लिए न्याय की मांग करते हुए कई पोस्टर लगाए गए. राजनीतिक दलों का मानना ​​था कि वे उनके नाम का लाभ उठाकर लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, चुनाव समाप्त होने के बाद ऐसा लगा कि हर कोई सुशांत सिंह को जल्दी ही भूल गया."

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के आरोप

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे विधायक अमित साटम ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा विधानसभा में उठाया, हम सभी चाहते हैं कि दिशा सालियान को न्याय मिले. दिशा सालियान के पिता द्वारा दायर याचिका में तीन व्यक्तियों का नाम लिया गया है. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और उनकी जांच की जानी चाहिए. दिशा सालियान के पिता को विश्वास हो गया है कि उनकी बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर आदित्य ठाकरे ने कुछ नहीं किया है तो वह क्यों भाग रहे हैं, उन्हें इसका सामना करना चाहिए. आदित्य ठाकरे कहां हैं? वह कल रात से जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? वह जनता के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? आदित्य ठाकरे को नैतिक आधार पर विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती. सच सामने आने दें. अगर वह बेदाग निकले तो मैं महाराष्ट्र के सामने माफी मांगने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि दिशा सालियान के परिवार को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है. इसमें कोई राजनीति नहीं है.

संजय राउत को दिखी साजिश

Latest and Breaking News on NDTV

(संजय राउत की तस्वीर)

शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दिशा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे के खिलाफ दायर याचिका के समय पर सवाल उठाया है. संजय राउत ने कहा, "मुझे नहीं पता कि याचिका में क्या है, लेकिन याचिका के लिए समय वह चुना गया है, जब महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर माहौल गरम है. याचिकाकर्ता के पीछे कोई ताकत काम कर रही है. सारी ताकतें उनके पीछे हैं. औरंगजेब के मुद्दे को छोड़कर, उस याचिका के इर्द-गिर्द चर्चा हो रही है. इसके पीछे कौन लोग हैं, इसका नाम बताने की जरूरत नहीं है.यह ठाकरे परिवार को बदनाम करने की लगातार कोशिशें हैं. इस तरह से किसी युवा नेता के भविष्य और करियर पर कीचड़ उछालना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है. हमारे जैसे कई नेताओं पर ये प्रयोग किए गए. इससे कुछ नहीं निकला. महाराष्ट्र में ऐसे कई मामले होते हैं और परिवार न्याय की मांग करते हैं लेकिन पांच साल बाद, वे सामने आते हैं और कहते हैं कि उन पर दबाव डाला गया था."

दिशा सालियान मौत मामले का घटनाक्रम

  1. 8 जून 2020: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने 8 जून, 2020 को मलाड के उत्तरी उपनगर में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या माना और जांच शुरू की.
  2. 9 जून 2020: मुंबई पुलिस ने दिशा के दोस्तों और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी साजिश की आशंका नहीं जताई.
  3. 10 जून 2020: मीडिया में दिशा की मौत को लेकर सवाल उठने लगे, कुछ रिपोर्ट्स में इसे बड़ी साजिश से जोड़ने की बातें सामने आई.
  4. 14 जून 2020: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने दिशा सालियान केस को फिर से सुर्खियों में ला दिया, दोनों मामलों को आपस में जोड़ने की अटकलें तेज हुईं.
  5. 16 जून 2020: दिशा के परिवार ने मीडिया से अपील की कि उनकी बेटी की मौत को लेकर अफवाहें न फैलाएं.
  6. 20 जून 2020: मुंबई पुलिस ने फिर दोहराया कि दिशा की मौत आत्महत्या है और इसमें कोई साजिश नहीं मिली.
  7. जुलाई-अगस्त 2020: सुशांत और दिशा के मामलों को लेकर कई षड्यंत्र की थ्योरी सामने आईं, लेकिन मुंबई पुलिस ने दिशा की मौत को आत्महत्या ही बताया.
  8. सितंबर 2020: सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच शुरू की, लेकिन दिशा का मामला मुंबई पुलिस के पास ही रहा.
  9. अक्टूबर 2020: पुलिस ने दिशा सालियान केस को आत्महत्या करार देकर बंद कर दिया, हालांकि साजिश की अटकलें जारी रहीं.
  10. मार्च 2021: मुंबई पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट में दिशा की मौत को आत्महत्या बताया, कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिला.
  11. जून 2024: बीजेपी नेता नितेश राणे ने दावा किया कि दिशा की हत्या हुई थी और सबूत गायब कर दिए गए. उन्होंने आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए.
  12. 19 मार्च 2025: दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की फिर से जांच और आदित्य ठाकरे पर एफआईआर की मांग की.
  13. 20 मार्च 2025: आदित्य ठाकरे ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि वे अदालत में अपना पक्ष रखेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: