कौन हैं दिशा सालियान? सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चर्चा में आया था नाम

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की
मैनेजर थीं.

दिशा, सुशांत के अलावा भारती सिंह और वरुण शर्मा का काम भी देखती थीं.

दिशा आज इस दुनिया में नहीं हैं.

सुशांत की मौत (14 जून 2020) से पांच दिन पहले दिशा की मौत हुई थी.

बता गया था कि दिशा की मौत 14वीं मंजिल से गिर कर हुई थी.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म
दिल बेचारा थी.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दिशा सालियान का नाम भी खूब चर्चा में रहा था.