विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

संसद में आज कश्मीर हिंसा पर चर्चा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे

संसद में आज कश्मीर हिंसा पर चर्चा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: संसद में आज कश्मीर में जारी हिंसा के मुद्दे पर चर्चा होगी. विपक्षी दलों ने कल ही कश्मीर पर चर्चा की मांग की थी, जिसके जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वो आज चर्चा को तैयार हैं.

इधर, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में शांति की अपील करते हुए कहा है कि हर भारतीय कश्मीर से प्यार करता है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग करता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार फिर सदन के भीतर बोलने की बजाय एक रैली में ये बात कही है.

मध्य प्रदेश में भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल के कार्यक्रम शुरू करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद के गांव भाबरा में देश की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कश्मीर का भी ज़िक्र किया था. उन्होंने कहा कि मुठ्ठी भर लोग कश्मीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, कश्‍मीर, कश्‍मीर हिंसा, राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Parliament, Kashmir, Kashmir Violence, Rajnath Singh, PM Narendra Modi