विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2020

ILBS अस्पताल के निदेशक डॉ एसके सरीन ने कहा - दिल्ली प्लाज्मा बैंक में डोनर से अधिक लेने वालों की है संख्या

NDTV ने प्लाज्मा बैंक को चलाने वाले अस्पताल आईएलबीएस के निदेशक डॉ एसके सरीन के साथ बातचीत की और जानना चाहा कि प्लाज़्मा डोनेशन का कार्य फ़िलहाल कैसा चल रहा है.

ILBS अस्पताल के निदेशक डॉ एसके सरीन ने कहा - दिल्ली प्लाज्मा बैंक में डोनर से अधिक लेने वालों की है संख्या
दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक बनाया गया है
नई दिल्ली:

देेश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है.राजधानी  दिल्ली में भी लगातार मामले बढ़ते ही जा रहा है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 2033 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 48 मरीजों की जान चली गई. यहां अब तक 3213 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है.दिल्ली में देश के पहले प्लाज्मा बैंक को खुले एक हफ्ता हो चुका है ऐसे में NDTV ने प्लाज्मा बैंक को चलाने वाले अस्पताल आईएलबीएस के निदेशक डॉ एसके सरीन के साथ बातचीत की और जानना चाहा कि प्लाज़्मा डोनेशन का कार्य फ़िलहाल कैसा चल रहा है.


प्लाज्मा बैंक खुले एक हफ्ते का समय हो गया है, ऐसे में प्लाज्मा बैंक का अभी क्या स्टेटस है?

जवाब- 5-6 दिनों में मैं देख रहा हूं कि बहुत सारे लोग प्लाज्मा लेने आते हैं, लेकिन उससे थोड़े कम आते हैं प्लाज्मा देने के लिए धर्म मे यह होना चाहिए कि पहले दो फिर लो, यह नहीं कि पहले लो फिर दो. अभी तक जितने लेने वाले आ रहे हैं सौभाग्य से उतने ही देने वाले भी आ रहे हैं लेकिन बैंक में तो पैसे चाहिए वरना यह तो रोजाना की डीलिंग हो जाएगी. हजारों लोग ठीक हो चुके हैं लेकिन अपने मन से कहां आ रहे हैं? CM साहब हाथ जोड़ कर अपील कर रहे हैं. 1962 की लड़ाई चीन से हुई थी तब नेहरू जी ने एक बार कहा कि खून दो तो खून देने वालों की लाइन लग गई थी....कहाँ हैं वो लोग? देशभक्ति का यह भी नमूना होना चाहिए कि आप लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करें. NDTV बहुत प्रयास कर रहा है और NDTV ने इसको मुहिम की तरह चलाया है इसलिए मैं चाहूंगा कि एक बार फिर आप लोगों से निवेदन करें. 


प्लाज्मा लेने अस्पतालों के लिए अब रिप्लेसमेंट डोनर देना ज़रूरी?

जवाब- जो अस्पताल प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा लेने के लिए किसी को भेजेगा उसको साथ मे प्लाज़्मा डोनर भी भेजना होगा. उसी अस्पताल की जिम्मेदारी होगी कि वह डोनर को भेजें जिससे प्लाज़्मा बैंक में प्लाज्मा स्टॉक जमा हो सके.क्योंकि वरना यह कमर्शियल हो सकता है. प्लाज्मा डोनेट करने वाले हर डोनर को ब्लड डोनेशन कार्ड मिलेगा. इस कार्ड को लेकर भविष्य में आपको आपके रिश्तेदार को कभी खून की जरूरत होगी तो वह कार्ड किसी भी ब्लड बैंक में दिखाकर आपको ब्लड मिल जाएगा.

क्या अभी तक कोई बड़ा नाम, चेहरा, नेता या कोई भी ऐसा व्यक्ति इसको देख लोगों को प्लाज्मा डोनेशन की प्रेरणा मिले...प्लाज्मा डोनेट करने आया है?

जवाब- अगर कोई सेलिब्रिटी प्लाज्मा डोनेट करने आई होती तो वह अपने आप फेसबुक, TV पर अपने आप आ गए होते.बहुत से सांसद, विधायक, नेता, VIP कोरोना संक्रमित हुए लेकिन कम से कम हमारे यहां ऐसा कोई प्लाज्मा डोनेट करने नहीं आया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com