फिल्म निर्माता लीना मनिमेकलाई (Leena Manimekalai) की ड्रॉक्यमेंट्री के एक पोस्टर में काली देवी को जिस तरह से दिखाया गया है उसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. फिल्म निर्माता के खिलाफ की गई शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है. तमिलनाडु के मदुरै शहर में पैदा हुईं लीना फिलहाल कनाडा के टोरंटो रहती हैं. उन्होंने शनिवार को अपनी फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया जिसमें काली माता की ड्रेस में एक महिला का धूभ्रपाल करते हुए दिखाया गया है. इसके पीछे लेस्बियन ( LGBT) समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है.
दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को की गई शिकायत में गौ महासभा के प्रमुख अजय गौतम ने फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर और फिल्म को बैन करने की मांग की है. इस बीच, लीना मनिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर हो रहे हमलों के 'जवाब' में ट्वीट करते हुए कहा, "मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. मैं ऐसी आवाज के साथ रहना चाहती हूं जो बिना किसी डर के बोलती है. यदि इसकी कीमत मेरी जान है तो मैं दे दूंगी."
फिल्म निर्माता की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, यह फिल्म, टोरंटो में आगा खान म्यूजियम में "Rhythms of Cananda" (रिदम्स ऑफ कनाडा) के सेगेमेंट का एक हिस्सा थी. उन्होंने ट्वीट किया, "आगा खान म्यूजियम में रिदम्स ऑफ कनाडा के हिस्से के रूप में अपनी हालिया फिल्म के लांच को शेयर करते हुए रोमांचित हूं. अपने क्रू के साथ उत्साहित महसूस कर रही हूं."
Super thrilled to share the launch of my recent film - today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
Link: https://t.co/RAQimMt7Ln
I made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW pic.twitter.com/L8LDDnctC9
पोस्टर जारी होते ही यूजर्स ने इसकी आलोचना शुरू कर दी और ट्विटर पर #ArrestLeenaManimekalट्रेंड कराने लगा. कई लोगों ने फिल्म निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पोस्टर को वापस लिए जाने की मांग की. एक पोस्ट में लिखा गया, "अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. "
This must not be tolerated on the name of freedom of expression #arrestleenamanimekalai pic.twitter.com/fZCX08jFTh
— The Most secular (@MostSecular) July 3, 2022
Please take action, this is demeaning Hindu gods," another post said. एक अन्य पोटस् में लिखा गया, "कृपया कार्रवाई करें. यह (पोस्टर) हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित कर रहा." एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया, "अब सुप्रीम कोर्ट को कुछ नजर क्यों नहीं आ रहा, यह दोहरा मापदंड क्यों? "
* प्रधानमंत्री के 'न्यू इंडिया' में भक्तों से अब न्यायाधीश भी खतरे में : जयराम रमेश
* 'फ्लोर टेस्ट' में पास हुए एकनाथ शिंदे, समर्थन में पड़े 164 वोट
* Coronavirus: देश में कोरोना के 16,135 नए केस आए, 24 मरीजों की मौत
"लश्कर" के आतंकी का बीजेपी से निकला कनेक्शन, अब सफाई देने में लगी पार्टी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं