राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में राजकीय भोज की भव्य तैयारी की गई है। एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि रात 8 बजे होने वाले इस राजकीय भोज के लिए करीब 250 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इसे राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित सबसे बड़े आयोजनों में से एक माना जा रहा है।
राजकीय भोज के मैन्यू में गलौटी कबाब, सौफियान फिश टिक्का, चिकन मलाई टिक्का, तली हुई ब्रोकोली, पनीर मलाई टिक्का, वेज कबाब, मस्टर्ड फिश करी, मटन रोगन जोश, चिकन कोरमा, दाल रायसीना, हक्का वेज, कढ़ी पकोड़ा, छोले, पापड़, पुलाव, तंदूरी रोटी व नान, मालपुआ, रबड़ी तथा अन्य व्यंजन शामिल रहेंगे।
इस राजकीय भोज में नरेंद्र मोदी के अलावा सरकार के वरिष्ठ मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व देवेगौड़ा और पूर्व राष्ट्रपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पीएम के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, विदेश सचिव के साथ-साथ अमेरिका में भारत के राजदूत भी सम्मिलित होंगे। इसमें राष्ट्रपति ओबामा के प्रतिनिधिमंडल के अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत भी मौजूद रहेंगे।
एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस राजकीय भोज में शामिल होने में असमर्थता जताई है।
इस भोज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर, आरबीआई गवर्नर, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को न्योता भेजा गया है।
रतन टाटा, साइरस मिस्त्री, मुकेश और अनिल अंबानी, गौतम अडानी को निमंत्रण भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं