विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

फेसबुक पर लोकप्रियता में पत्नी डिंपल से मात खा गए अखिलेश यादव

फेसबुक पर लोकप्रियता में पत्नी डिंपल से मात खा गए अखिलेश यादव
नई दिल्ली: 'चुनावी साइकिल' दौड़ाकर सत्ता हासिल करने वाले अखिलेश यादव भले ही आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 'राज' करते हों, लेकिन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है।

दुनियाभर के करीब 120 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेसबुक पर डिंपल यादव के पेज को करीब 20 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि आधुनिक प्रौद्योगिकी को काफी पसंद करने वाले समाजवादी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आठ हजार प्रशंसकों के साथ अपनी पत्नी से काफी पीछे चल रहे हैं।

लोकसभा सांसद डिंपल यादव के इस फेसबुक पेज को उनके प्रशसंकों ने बनाया है। डिंपल यादव की लोकप्रियता का आलम यह है कि प्रशंसक अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए इस पेज का रुख कर रहे हैं।

डिंपल के प्रशंसकों ने मुख्यमंत्री से टैबलेट और लैपटॉप जल्द दिलाने से लेकर पानी की आपूर्ति दुरूस्त करने तक का अनुरोध किया है। डिंपल यादव के इस पेज पर समाजवादी पार्टी के कार्यों तथा अखिलेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कई पोस्ट किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, डिंपल यादव, फेसबुक, Akhilesh Yadav, Dimple Yadav, Facebook