Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिग्विजय ने एक ट्वीट में लिखा है, "आडवाणीजी के प्रति मेरे मन में सहानुभूति है। उन्होंने भाजपा को लोकसभा में दो सीट से 182 तक पहुंचाया। लेकिन कृतघ्न भाजपा आज मतभेदों से भरी एक पार्टी हो गई है।"
दिग्विजय ने एक ट्वीट में लिखा है, "आडवाणीजी के प्रति मेरे मन में सहानुभूति है। उन्होंने भाजपा को लोकसभा में दो सीट से 182 तक पहुंचाया। लेकिन कृतघ्न भाजपा आज मतभेदों से भरी एक पार्टी हो गई है।"
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि आडवाणी खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा नहीं लेंगे।
आडवाणी ऐसे समय में बैठक से अनुपस्थित हैं, जब ऐसी खबरें आई हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के आम चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार प्रमुख बनाए जाने के निर्णय को लेकर वह खिन्न हैं।
उनके पूरे राजनीतिक जीवन में यह पहला वाक्या है, जब आडवाणी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं