भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसूर्या का विवादित बयान सामने आया है. उन्हें अभी कुछ ही दिनों पहले इन्हें भाजपा ने युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाया है.धार जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसूर्या का गुरुवार धरमपुरी नगर प्रथम आगमन था, इस दौरान उनका नगर में भव्य स्वागत हुआ. वहीं धरमपुरी की राम धर्मशाला में सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जो भी आदेश करें वह युवा मोर्चा को मानना पड़ेगा, फिर चाहे वह भाषण देना का हो या फिर पार्टी का झंडा लगाने का या फिर थाना फोड़ने का.
ये धार के @BJYM जिलाध्यक्ष जय सूर्या हैं बिल्कुल क्रिकेटर जय सूर्या की तरह आक्रामक नज़र आ रहे हैं! कहते हैं अगर बड़े नेता थाना फोड़ने की बात कहें तो वह भी फोड़ दो.. @ndtv @ndtvindia @manishndtv 😂 pic.twitter.com/nzXajAppa5
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 17, 2021
जयसूर्या का यह ओजस्वी अंदाज सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में चर्चा का विषय बन गया ,अब देखना यह होगा कि जयसूर्या का यह ओजस्वी अंदाज आने वाले दिनों में जिले में युवा मोर्चा को कितनी शक्ति प्रदान करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं