दीपावली (Happy Deepawali 2023) का उत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया है. आज धनतेरस (Dhanteras 2023) है. धनतेरस दोपहर 12.35 के बाद शुरू हुआ और ये शनिवार दोपहर 2 बजे तक रहेगी. इस वजह से धनतेरस की खरीदारी शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन होगी. शुक्रवार शाम को धन्वंतरि पूजा (Dhanvantari Puja)और यम दीपदान (Yam Deepdan)के लिए 1-1 मुहूर्त होंगे. धनतेरस पर खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजारों में भीड़ लग रही है. बारिश के दौरान भी लोग खरीदारी के लिए दुकानों पर आ रहे हैं. धरतेरस पर झाड़ू, बर्तन, सोने-चांदी का सामान खरीदाना शुभ माना जाता है. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी खरीदते हैं.
धनतेरस पर खरीदारी के लिए दिल्ली, लखनऊ, मुंबई समेत तमाम शहरों के मार्केट में रौनक देखी जा रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. बाजारों में बढ़ी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे पर चमक देखी जा रही है.
पांच दिनों के दीपावली उत्सव की शुरुआत के पहले दिन धनतेरस पर मध्य प्रदेश के भोपाल के बाजार गुलजार हैं. जूलरी शॉप और बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
#WATCH | Madhya Pradesh | Markets in Bhopal see a heavy footfall of customers with the arrival of festive season, people purchase jewellery and other articles on the occasion of #Dhanteras pic.twitter.com/l0pwA658a2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 10, 2023
चंडीगढ़ के बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. धनतेरस पर लोग बर्तन और सोने-चांदी की चीजें खरीद रहे हैं.
#WATCH | Heavy footfall of customers seen in the markets in Chandigarh as people shop on the occasion of #Dhanteras and for the festival of #Diwali pic.twitter.com/kaYifJ3lPE
— ANI (@ANI) November 10, 2023
दिल्ली में भी लोग धनतेरस की खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और सर्द हवाएं चल रही हैं. लेकिन इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है.
#WATCH | People in Delhi purchase jewellery on the occasion of #Dhanteras pic.twitter.com/agoy46zY0Q
— ANI (@ANI) November 10, 2023
वहीं, तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में अपने ट्रिप्लिकेन निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को कपड़े और मिठाइयां बांटे.
#WATCH | Tamil Nadu Sports Minister Udhayanidhi Stalin distributed clothes to people in his Triplicane constituency as part of Diwali celebrations
— ANI (@ANI) November 10, 2023
“Have a safe Diwali,” says Udhayanidhi Stalin pic.twitter.com/7mah3ytpOX
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़कों पर अच्छी-खासी रौनक है. धनतेरस के मौके पर लोग जेवर, बर्तन और अन्य सामान खरीद रहे हैं.
#WATCH | Rajasthan | Streets in Jaipur see heavy movement of traffic as people purchase jewellery, utensils and other articles on the occasion of #Dhanteras pic.twitter.com/ornFezAjhO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 10, 2023
नई गाड़ियों की भी हुई बिक्री
कई लोग धनतेरस से पहले बुक कराए गए वाहन लेने आए थे. उन्हें वाहन की चाबी सौंपी गई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही खील-खिलौना की भी खूब बिक्री हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं