
ऑपरेशन सिंदूर
India-Pak DGMO Talks: भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सोमवार को बातचीत की. ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों सैन्य अधिकारियों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. हॉटलाइन पर यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी. हालांकि यह बातचीत शाम पांच बजे शुरू हुई. वार्ता के परिणाम के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान एक दूसरे पर एक भी गोली नहीं चलाएंगे: DGMO की बातचीत में बनी सहमति
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं