विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

DGCA ने 2023 में 1,622 कमर्शियल पायलट लाइसेंस किए जारी, एक दशक में सबसे अधिक

डीजीसीए की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जारी किए गए लाइसेंसों की संख्या एक दशक में सबसे अधिक रही है. इसके अलावा वर्ष 2023 के दौरान 1,622 सीपीएल में से 18.12 प्रतिशत महिला पायलटों को जारी किए गए थे.

DGCA ने 2023 में 1,622 कमर्शियल पायलट लाइसेंस किए जारी, एक दशक में सबसे अधिक
डीजीसीए ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त वर्ष के दौरान 1,165 वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) जारी किए थे.
मुंबई:

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा 2023 में जारी वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) की संख्या सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 1,622 हो गई है. इसमें महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 22.5 प्रतिशत रही है. एक सरकारी बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई है. डीजीसीए ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त वर्ष के दौरान 1,165 वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) जारी किए थे.

बयान में कहा गया है कि वर्ष 2023 में जारी सीपीएल की संख्या एक दशक में सबसे अधिक है. इसमें कहा गया है, ‘‘वर्ष 2023 के लिए जारी किये गये 1,622 सीपीएल की रिकॉर्ड संख्या ने वर्ष 2022 में जारी किए गए 1,165 लाइसेंस के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. यह 39.22 प्रतिशत की वृद्धि है.''

डीजीसीए की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जारी किए गए लाइसेंसों की संख्या एक दशक में सबसे अधिक रही है.

इसके अलावा वर्ष 2023 के दौरान 1,622 सीपीएल में से 18.12 प्रतिशत महिला पायलटों को जारी किए गए थे. इसमें कहा गया है, ‘‘भारत को महिला पायलट लाइसेंस के साथ अग्रणी देशों में से एक माना जाता है.''

इसमें कहा गया है कि महत्वपूर्ण प्रतिशत वृद्धि नागर विमानन क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है. बयान में कहा गया है कि अनुसूचित एयरलाइन में कार्यरत कार्यबल में अनुमानित 14 प्रतिशत महिला पायलट हैं.

एक साल में 1,622 सीपीएल ऐसे समय जारी किए गए है जब देश का नागर विमानन क्षेत्र कोरोना वायरस महामारी के बाद रफ्तार पकड़ रहा है और एयर इंडिया और इंडिगो जैसे कई प्रमुख एयरलाइन द्वारा विमानों की खरीद के बड़े ऑर्डर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- "मुझे सियासी रूप से खत्म करने की बड़ी साजिश..." : कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार

ये भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, नए सब-वैरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 196

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com