कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि उनके 90 वर्षीय पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और मां चेनम्मा अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किये जाने के बाद दुखी हैं.
कुमारस्वामी ने हासन से सांसद प्रज्वल को बचाने के लिए कानूनी उपाय के वास्ते वकीलों से परामर्श लेने का उनपर और देवेगौड़ा पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के आरोपों के बाद कहा कहा कि उनमें (सिद्धरमैया में) मानवता नहीं है.
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं इस राज्य के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या माता-पिता के लिए उनके पास आदर है--मैं नहीं जानता कि आप (मुख्यमंत्री) किस संस्कृति से आते हैं. आज आपने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि एक ओर जहां देवेगौड़ा और कुमारस्वामी कह रहे हैं कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, वहीं दूसरी ओर वे आरोपी (प्रज्वल) को बचाने के तरीके ढूंढने के लिए देवेगौड़ा के घर पर वकील बुला रहे हैं.''
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री में मानवता नहीं है. मेरे माता-पिता दुखी हैं. उनपर इन चीजों का असर ना पड़े, इसलिए उन्हें भरोसा दिलाने के लिए मैं कल और परसों बेंगलुरु में उनके घर पर था.''
कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘‘हमारे घर के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों से वीडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त कर देख लीजिए श्रीमान सिद्धरमैया कि कौन वकील मेरे घर आया था और आरोपी को बचाने के लिए हमने क्या चर्चा की.''
उन्होंने कहा, ‘‘आप माता-पिता का आदर नहीं कर सकते, आप उस संस्कृति से नहीं आते हैं. मेरे लिए, मेरे माता-पिता महत्वपूर्ण हैं. मैं अपने पिता के 60 साल के राजनीतिक जीवन के बारे में और मेरी मां ने कैसे अपना जीवन जीया, उसे जानता हूं.''
देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच डी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल (33) हासन सीट से भाजपा-जद(एस) गठजोड़ के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ. एच डी रेवन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री हैं.
कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित प्रज्वल की कथित संलिप्तता वाले वीडियो हाल के दिनों में हासन में सामने आये हैं. राज्य सरकार ने सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. शुक्रवार को, सिद्धरमैया ने आरोप लगाया था कि देवेगौड़ा और कुमारस्वामी वकीलों से परामर्श ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Analysis: यूपी में 'टारगेट-80' हासिल करने के लिए BJP ने ऐसे सेट की जातीय समीकरण की गोटियां?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं