दिल्ली विधानसभा में सांसद और पार्टी के नेताओं के प्रवेश पर रोक, डिप्टी स्पीकर ने जारी किए आदेश

डिप्टी स्पीकर के आदेश में कहा गया है कि ' सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और ऐसे में सिक्योरिटी मजबूत करने की जरूरत है'

दिल्ली विधानसभा में सांसद और पार्टी के नेताओं के प्रवेश पर रोक, डिप्टी स्पीकर ने जारी किए आदेश

विधायक के साथ एक शख्स को प्रवेश की इजाजत

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा में सांसदों और पॉलीटिकल पार्टी के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. ये आदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की तरफ से जारी किया गया. आदेश में कहा गया है कि ' सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और ऐसे में सिक्योरिटी मजबूत करने की जरूरत है'

फिलहाल मौजूदा हालात को देखते हुए किसी भी विधायक के साथ अधिकतम एक ही व्यक्ति विधानसभा परिसर के अंदर दाखिल हो सकेगा'. डिप्टी स्पीकर की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सांसद या किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विवादित पोस्ट के चलते अभिनेता कमाल खान गिरफ्तार