भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने सोमवार को जनवरी के लिए देश के मध्य भाग में शीतलहर वाले दिनों के बारे में आगाह किया और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि हरियाणा और पंजाब के अधिकांश स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बन रही है. वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में कुछ स्थानों पर भी शीत लहर का प्रकोप रहेगा.
Cold day to severe cold day conditions prevailed at most places over Haryana and Punjab; at a few places over Rajasthan, Uttar Pradesh, North Madhya Pradesh and Bihar. @ndmaindia @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/wmuphQKiIl
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 1, 2024
मौसम विभाग ने बताया कि जनवरी 2024 के दौरान देश के कई हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. केवल उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर जहां सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान होने की संभावना है. इस दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से नीचे शीत लहर वाले दिन होने की संभावना है.
जनवरी 2024 के दौरान न्यूनतम तापमान के लिए संभावित पूर्वानुमान#Weatherupdate #Weatherforecast #Rainfall@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/13l4hCDGHZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 1, 2024
जनवरी के लिए मासिक पूर्वानुमान के संबंध में जानकारी देते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने जनवरी, फरवरी और मार्च के दौरान सामान्य वर्षा का भी अनुमान व्यक्त किया, जिससे गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
महापात्रा ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अपेक्षाकृत गर्म सुबह रहने की उम्मीद है, लेकिन मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंडे दिन का अनुभव होगा, क्योंकि मौसम कार्यालय ने क्षेत्र में मासिक अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान जताया है.
“जनवरी से मार्च 2024 के लिए वर्षा का पूर्वानुमान और जनवरी 2024 के दौरान वर्षा और तापमान का मासिक आउटलुक "#Weatherupdate #Weatherforecast #Rainfall@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/DPjw8yIIuA
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 1, 2024
दक्षिण प्रायद्वीपीय और उत्तर-पूर्व भारत में दिन के गर्म रहने अनुभव हो सकता है, क्योंकि जनवरी में इस क्षेत्र में मासिक अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
मौसम कार्यालय ने ये भी कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड की स्थिति के जारी रहने और इसके बाद ठंड कम होने का अनुमान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं