विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

घना कोहरा और शीतलहर : जनवरी में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने इन राज्यों को किया आगाह

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड की स्थिति के जारी रहने और इसके बाद ठंड कम होने का अनुमान है.

घना कोहरा और शीतलहर : जनवरी में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने इन राज्यों को किया आगाह
नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने सोमवार को जनवरी के लिए देश के मध्य भाग में शीतलहर वाले दिनों के बारे में आगाह किया और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि हरियाणा और पंजाब के अधिकांश स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बन रही है. वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में कुछ स्थानों पर भी शीत लहर का प्रकोप रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि जनवरी 2024 के दौरान देश के कई हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. केवल उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर जहां सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान होने की संभावना है. इस दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से नीचे शीत लहर वाले दिन होने की संभावना है.

जनवरी के लिए मासिक पूर्वानुमान के संबंध में जानकारी देते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने जनवरी, फरवरी और मार्च के दौरान सामान्य वर्षा का भी अनुमान व्यक्त किया, जिससे गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि 1901 के बाद से वर्ष 2023 दूसरा सबसे गर्म वर्ष था, क्योंकि देश का वार्षिक औसत वायु तापमान सामान्य से 0.65 डिग्री सेल्सियस अधिक था. 1901 के बाद से सबसे गर्म वर्ष 2016 था, जब देश का वार्षिक औसत वायु तापमान सामान्य से 0.710 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

महापात्रा ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अपेक्षाकृत गर्म सुबह रहने की उम्मीद है, लेकिन मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंडे दिन का अनुभव होगा, क्योंकि मौसम कार्यालय ने क्षेत्र में मासिक अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान जताया है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय और उत्तर-पूर्व भारत में दिन के गर्म रहने अनुभव हो सकता है, क्योंकि जनवरी में इस क्षेत्र में मासिक अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.

मौसम कार्यालय ने ये भी कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड की स्थिति के जारी रहने और इसके बाद ठंड कम होने का अनुमान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com