विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2021

1.1 डिग्री दिल्ली का तापमान ! 15 साल में सबसे ठंडा नया साल, घने कोहरे का भी कहर

Coldest New Year's Day: इससे पहले 8 जनवरी, 2006 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. पिछले साल भी जनवरी में सबसे कम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

1.1 डिग्री दिल्ली का तापमान ! 15 साल में सबसे ठंडा नया साल, घने कोहरे का भी कहर
Delhi Today's Temperature: पूरी दिल्ली घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में आ चुकी है.
नई दिल्ली:

नए साल  (New Year 2021) पर दिल्ली का तापमान (Delhi Temperature) लुढ़ककर 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. सफदरजंग में आज सुबह का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यह पिछले पंद्रह सालों का सबसे ठंडा नव वर्ष का पहला दिन है. पूरी दिल्ली घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में आ चुकी है.

इससे पहले 8 जनवरी, 2006 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. पिछले साल भी जनवरी में सबसे कम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने NDTV को बताया, "सुबह 6 बजे सफदरजंग और पालम में "बहुत घना" कोहरा रिकॉर्ड किया गया जिसकी वजह से दृश्यता "शून्य" मीटर तक कम हो गई थी." श्रीवास्तव ने कहा कि कल से न्यूनतम तापमान में "तीव्र"  वृद्धि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुरू हो जाएगी जो 2 जनवरी से 6 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि 4-5 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.

हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे लुढ़का !

आईएमडी के अनुसार, "बहुत घना" कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है. "घने" कोहरे के मामले में, दृश्यता 51 और 200 मीटर, "मध्यम" में 201 और 500 मीटर और "उथले" में 501 और 1,000 मीटर के बीच  दृश्यता होती है.

Weather News Today : ज्यादा ठंडा रहेगा नया साल, दिल्ली-NCR में 3 जनवरी तक चल सकती है शीतलहर

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 18 दिसंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था जो इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com